Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमांगों की अनदेखी पर यूपी रोडवेज कर्मियों ने शुरू किया सत्याग्रह, मांग...

मांगों की अनदेखी पर यूपी रोडवेज कर्मियों ने शुरू किया सत्याग्रह, मांग पूरी न होने पर दी चेतावनी

UP Roadways employees , लखनऊः विभिन्न मांगों की अनदेखी को लेकर रोडवेज कर्मियों ने मंगलवार से सत्याग्रह शुरू किया है। संविदा चालक परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन ने समस्याओं की अनदेखी को लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सत्याग्रह शुरू किया है। बड़ी संख्या में पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने परिवहन निगम के अधिकारियों पर संविदा कर्मियों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

छह सूत्री मांग पूरी न होने पर दी चेतावनी

छह सूत्री मांग न पूरी होने पर चेतावनी दी कि 22 अक्टूबर को ईको गार्डन में रोडवेज कर्मी आंदोलन करेंगे। वहीं यूनियन की चेतावनी को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। यूनियन के पदाधिकारी कन्हैया पांडेय ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में निगम में कार्यरत संविदा चालकों/परिचालकों के समायोजन के लिए मुख्यालय ने 35 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया है। इसको शत प्रतिशत करते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन करने की मांग की। शेष बच रहे संविदा चालकों परिचालकों और आउटसोर्स कार्मिकों को न्यूनतम 35000 वेतनमान निर्धारित किया जाए।

ये भी पढ़ेंः- Uttar Pradesh के 10 जिलों में खुलेंगे ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन निगम में संविदा श्रम नियमावली का पालन नहीं हो रहा है। इसे लागू किया जाए। लंबी दूरी की बस सेवाओं में नियमित चालकों की तरह संविदा चालकों को भी पूरा किलोमीटर दिया जाए। यह किलोमीटर डबल क्रू को मिलना चाहिए। सेवाकाल के दौरान दुर्घटना सामान्य मृत्यु और सेवाकाल पूरा होने पर 500000 रुपए ग्रेच्युटी दी जाए। साथ ही कर्मचारियों के लिए ईएसआई की व्यवस्था लागू की जाए।

सत्याग्रह में ये लोग रहे शामिल

सत्याग्रह के दौरान संयोजक मोहम्मद जमाल, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, प्रांतीय महामन्त्री कन्हैया लाल पांडेय, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, तनवीर सिद्दीकी, दिनेश पांडेय, राना सिंह, रवि शंकर श्रीवास्तव, राम विलास अरविंद तिवारी आदर्श श्रीवास्तव विजय वर्मा और अविनाश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में रोडवेज के संविदा कर्मी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें