उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में दस दिन तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालक और परिचालक को मिलेगा तोहफा

up-roadways-drivers-conductors-incentives लखनऊ: दीपावली और छठ के त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 से 20 नवंबर के बीच राज्य (UP) में अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। इस दौरान सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी। निगम, विशेष रूप से बस चालक और कंडक्टर, जो निरंतर सेवाएं प्रदान करते हैं उन्हें प्रोत्साहित करेगी। यह प्रोत्साहन योजना 10 से 20 नवंबर यानी कुल 11 दिनों के लिए लागू रहेगी।

त्योहारों के दौरान छुट्टियां रद्द

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि दीपावली, भैया दूज और छठ जैसे त्योहारों के दौरान परिवहन निगम ने सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों के साथ ही अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। गौरतलब है कि दीपावली, भैया दूज और छठ के मौके पर गाजियाबाद, दिल्ली और पश्चिमी इलाकों से 60 फीसदी से ज्यादा यात्रीभार मिलता है। इसके अलावा दूसरे राज्यों और शहरों से भी लोग अपने घरों के लिए निकलते हैं और त्योहार के बाद अपने घरों से अपने कार्यस्थलों पर लौटते हैं। यूपीएसआरटीसी द्वारा ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।

10 दिन बस चलाने वालों को मिलेगा इनाम

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि संविदा एवं आउटसोर्सिंग चालक एवं परिचालक यदि निर्धारित औसत किलोमीटर कम से कम 10 दिन तक संचालन करते हैं तो उन्हें 350 रुपये प्रतिदिन की दर से 3500 रुपये विशेष प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन अवधि के दौरान औसतन 300 किलोमीटर बसों का परिचालन करना होगा। यदि कर्मचारी 11 दिन की प्रोत्साहन अवधि में प्रतिदिन ड्यूटी करते हैं और किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो उन्हें 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

किलोमीटर के हिसाब से मानदेय

उन्होंने बताया कि यदि संविदा एवं आउटसोर्सिंग चालक-परिचालक प्रोत्साहन अवधि के दौरान निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसमें डिपो वर्कशॉप और क्षेत्रीय वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारी और निगम से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारी जो लगातार 11 दिनों तक ड्यूटी पर हैं, भी शामिल होंगे। इन्हें एकमुश्त 1800 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी और जो वर्कशॉप कर्मचारी इस अवधि में 10 दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें एकमुश्त 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। मासूम अली सरवर ने बताया कि क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक को 10,000 रुपये और सेवा प्रबंधक को 5,000 रुपये स्वीकृत किये गये हैं। क्षेत्रीय समिति की अनुशंसा के अनुसार प्रोत्साहन अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारियों एवं उप अधिकारियों के बीच इसका वितरण किया जायेगा। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को 50 रुपये प्रति निगम व अनुबंधित बस के हिसाब से गणना कर धनराशि दी जाएगी, जिसे वह अपने पास नहीं रखेंगे। इसे वह डिपो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व उपअधिकारियों के बीच वितरित करेंगे। यह भी पढ़ेंः-Cash For Query मामले में जांच रिपोर्ट को एथिक्स कमेटी ने दी मंजूरी, स्पीकर को सौंपने की तैयारी प्रोत्साहन अवधि के दौरान क्षेत्रीय एवं डिपो स्तर पर प्रति वर्ष सर्वाधिक आय वाले तीन क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक के साथ-साथ 10 डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निगम प्रबंधन की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। चिन्हित बस स्टेशनों पर तैनात स्टाफ सुपरवाइजरों को प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। परिवहन निगम द्वारा प्रति बस स्टेशन 5000 रूपये की दर से कुल 100000 रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

यात्री भार के अनुसार ड्यूटी

उन्होंने कहा कि राज्य के जिन बस स्टेशनों पर यात्री भार अधिक है, वहां उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए बसों के व्यवस्थित संचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ एवं उप-अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)