यूपीः दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

0
1166
दरोगा

अमरोहाः यूपी के अमरोहा जिले में आदमपुर थाने के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को यहां दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया है। अमरोहा की एसपी पूनम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर (एसएचओ) सतरेश कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार और सुमित कुमार को ‘ड्यूटी में लापरवाही’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें..धनतेरस पर जमकर होगी धन वर्षा, सात हजार करोड़ रुपये के सर्राफा कारोबार का अनुमान

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि 25 सितंबर को उनके गांव के मोनू शर्मा ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि शर्मा और उसके दो रिश्तेदार लड़की को धमका रहे थे। एसपी ने बताया कि शर्मा और उनके रिश्तेदारों को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है।

इस मामले में किशोरी के परिजनों का कहना है कि 25 सितंबर को दुष्कर्म की वारदात के बाद जब वे थाने पहुंचे तो वहां मौजूद सिपाही ने दुष्कर्म के स्थान पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी। पीड़िता द्वारा न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराते समय अपने साथ दुष्कर्म की बात कही तो मजिस्ट्रेट के आदेश पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया और केस दुष्कर्म की धाराओं में तरमीम किया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी मोनू शर्मा की गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी और उसके परिजनों की ओर से किशोरी व परिवार को लगातार धमकी दी जा रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)