Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Rajya Sabha Elections 2024 : यूपी में के BJP आठों उम्मीदवारों...

UP Rajya Sabha Elections 2024 : यूपी में के BJP आठों उम्मीदवारों ने दर्ज जीत

UP Rajya Sabha Elections 2024 , लखनऊः उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी आठ उम्मीदवारों चुनाव जीत दर्ज की। जबकि सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गये हैं।

10 राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने आठ और समाजवादी पार्टी (एसपी) ने तीन उम्मीदवार उतारे थे। वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के सभी आठ और सपा के दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग के कारण सपा के तीसरे प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजे घोषित होते ही बीजेपी में खुशी का माहौल है।

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा- ”उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी के सभी सम्मानित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई! मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के वादे को पूरा करेंगे और” विकसित भारत के संकल्प में सहायक होगा। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए आप सभी को शुभकामनाएँ।”

ये भी पढ़ें..अखिलेश बोले- बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से बर्बाद हो रहा देश

भाजपा के इन उम्मीदवारों दर्ज की जीत

1- अमरपाल मौर्य – 38 मत

2- तेजवीर सिंह – 38 मत

3- नवीन जैन – 38 मत

4- आरपीएन सिंह – 37 मत

5- साधना सिंह – 38 मत

6- सुधांशु त्रिवेदी – 38 मत

7- संगीता बलवंत – 38 मत

8- संजय सेठ – 29 मत

दो सपा उम्मीदवार जीते 

1- जया बच्चन – 41 मत

2- राम जी लाल सुमन – 40 मत

3- आलोक टंडन – 19 मत (चुनाव हारे)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें