उत्तर प्रदेश

यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विवि का दीक्षांत समारोह चार को, 19 विद्यार्थियों को दिये जाएंगे स्वर्ण पदक

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 15 वां दीक्षांत समारोह 4 मार्च को सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम में होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुकुल कानिटकर भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री होंगे। 15वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 19 शिक्षार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे। जिनमें पांच स्वर्ण पदक छात्रों तथा 14 स्वर्ण पदक छात्राओं की झोली में जाएंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए भव्य आयोजन की आवश्यकता तैयारियां चल रहीं हैं। सरस्वती परिसर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है जिसका लोकार्पण भी राज्यपाल करेंगी। दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उपाधि प्राप्त करने के लिए लगभग 556 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है विश्वविद्यालय से हिंदी, कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स में शोध कार्य पीएचडी पूर्ण करने वाले तीन शिक्षार्थियों को दीक्षांत समारोह में शोध उपाधि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह भारतीय पारंपरिक परिधान में आयोजित किया जाएगा दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड सफेद धोती, कुर्ता पायजामा, नीली-पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें-बेमिसालः 22 साल के एक युवक ने मरते-मरते दी कई लोगों...

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त होगी ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। इसके अलावा इस सत्र से जेल में रहने वाले कैदियों और थर्ड जेंडर के लिए भी शिक्षा की शुरुआत की जाएगी तथा महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय का कोई भी कोर्स आधे शुल्क पर होगा। इस सत्र से सेमेस्टर प्रणाली की भी शुरुआत की जाएगी। 15वें दीक्षांत समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक गोरखपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता को दिया जाएगा। लक्ष्मी गुप्ता ने बीएड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्या शाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त शिक्षार्थियों में सर्वाधिक 82.07 प्रतिषत अंक प्राप्त किए।