Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में बदले गए 3 रेलवे स्टेशनों के नाम, अब इस नाम...

यूपी में बदले गए 3 रेलवे स्टेशनों के नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन

name-changed-pratapgarh-junction

Railway Stations Name Change: यूपी में नाम बदलने की रिवायत अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में रातों-रात कभी किसी शहर का नाम बदल दिया जाता है, तो कभी किसी सड़क का। इसी बीच यूपी के 3 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए। ये तीन रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जिले के है। इन रेलवे स्टेशनों के नवरात्रि से पहले नाम बदलने की तैयारी चल रही है। उत्तर रेलवे ने गुरुवार देर रात इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।

प्रतापगढ़ ने इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला

दरअसल, प्रतापगढ़ में जिन तीन रेलवे स्टेशनों के नए नाम रखे गए हैं, वो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं। ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में आते हैं। इनकी सदियों से मान्यता चली आ रही है। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) का नाम बदलकर अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, जबकि अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा। इसके अलावा बिशनाथगंज जंक्शन को अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें..Jhansi: रशियन गर्ल के ठुमकों पर बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

नाम बदलने से धार्मिक स्थलों को मिलेगी नई पहचान

बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र सरकार के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय की ओर से इन तीनों स्टेशनों के नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। अधिसूचना के मुताबिक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है। जबकि शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा। बहरहाल इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम आसानी से हर जगह से बदलने का रास्ता साफ हो गया है। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें