Home उत्तर प्रदेश उप्र में चतुर्थ चरण की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार, 2.12 करोड़...

उप्र में चतुर्थ चरण की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार, 2.12 करोड़ मतदाता

चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कुल 624 उम्मीदवार अब मैंदान में हैं। सोमवार को 32 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये। इससे पहले 196 उम्मीदवारों के पर्चे जांच में खारिज हो गये थे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चतुर्थ चरण के 09 जिलों, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा एवं फतेहपुर की 59 विधानसभा सीटों के लिये कुल 852 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से अब 624 चुनाव मैंदान में बचे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार इस चरण में सबसे अधिक 15-15 उम्मीदवार सीतापुर के महोली और हरदोई के सवायजपुर सीट पर हैं। वहीं सबसे कम छह-छह प्रत्याशी खीरी जनपद की पलिया और सीतापुर की सेवाता सीट के लिये हैं। चतुर्थ चरण का मतदान 23 फरवरी को है।

चतुर्थ चरण की सीटें और उम्मीदवार

बांदा जिले की तिंदवारी में नौ उम्मीदवार, बबेरू में 12, नरैनी में नौ, बांदा में आठ, फतेहपुर जिले की जहानाबाद में 13, बिंदकी में 10, फतेहपुर में 11, अयाह-शाह में 11, हुसैनगंज में सात, खागा में 14, हरदोई जिले की सवायजपुर में 15, शाहाबाद में 12, हरदोई में आठ, गोपामऊ में सात, सांडी में 12, बिलग्राम मल्लावां में 13, बालामऊ में नौ, संडीला में 10, लखीमपुर खीरी जिले की पलिया में छह, निघासन में सात, गोला गोकरननाथ में सात, श्रीनगर व धौरहरा में नौ-नौ, लखीमपुर में 12, कस्ता में आठ, मोहम्मदी में सात, लखनऊ जिले की मलिहाबाद में 10, बक्शी का तालाब में 12, सरोजनीनगर में 14, लखनऊ पश्चिम में 11, लखनऊ उत्तर में 13, लखनऊ पूर्व में 14, लखनऊ मध्य में 13, लखनऊ कैंट में 11, मोहनलालगंज में 11, पीलीभीत जिले की पीलीभीत में नौ, बरखेड़ा में नौ, पूरनपुर में 11, बीसलपुर में 14, रायबरेली जिले की बछरावां में नौ, हरचंदपुर, रायबरेली व सरेनी में 14-14, ऊंचाहार में 13, सीतापुर जिले की महोली में 15, सीतापुर में 14, हरगांव में नौ, लहरपुर में आठ, बिसवां में 12, सेवता में छह, महमूदाबाद में नौ, सिधौली में 12, मिश्रिख में 11, उन्नाव जिले की बांगरमऊ में 10, सफीपुर में सात, मोहान में नौ, उन्नाव में 10, भगवंतनगर में आठ और पुरवा सीट के लिये 13 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं।

पांचवें चरण के लिये अब तक 509 नामांकन

उप्र में पांचवें चरण के लिये 12 जिलों की 61 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को 284 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। 225 नामांकन पहले हो चुके हैं, ऐसे में कुल नामांकन की संख्या बढ़कर 509 हो गई है। पांचवें चरण में आठ फरवरी तक नामांकन होंगे। इस चरण का मतदान 27 फरवरी को है।

छठें चरण के लिये अब तक 84 नामांकन

इसी तरह छठें चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले 24 नामांकन हो चुके हैं। इस तरह छठें चरण के लिये अब तक कुल 84 पर्चे दाखिल हो चुके हैं। इस चरण के लिये 11 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे और मतदान तीन मार्च को होना है।

Exit mobile version