UP Politics: यूपी में बड़े बदलाव की तैयारी में भाजपा ! केशव मौर्य के इस बयान से मची हलचल

57
up-politics-keshav-prasad-maurya

UP Politics, लखनऊः लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर मिली हार के बाद भाजपा (BJP) के भीतर रस्साकशी और मंथन जारी है। राज्य में बीजेपी की लगातार बैठकों के बाद अब राजनीतिक बैठकों ने अटकलों को हवा दे दी है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का दिल्ली दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से यूपी बीजेपी में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। मंगलवार को केशव प्रसाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के अब मायने निकाले जा रहे हैं।

UP Politics: सरकार से बड़ा संगठन 

माना जा रहा है कि अब जल्द ही प्रदेश स्तर पर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। केशव प्रसाद मौर्य का यह दौरा और पिछले कुछ दिनों में उनके बयान चर्चा में बना हुआ है। जब बीते दिनों ही उनके द्वारा दिए गए बयान प्रदेश कार्यसमिति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। केशव ने अपने संबोधन में संगठन को सरकार से बड़ा बताया था। इस बैठक में जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः-दिनों-दिन बढ़ती जा रही केशव प्रसाद की लोकप्रियता, नेताओं व मंत्रियों की बढ़ी भीड़

दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अपने बयान में कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता। हर कार्यकर्ता हमारा गौरव है। भले ही 2024 के चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक न रहे हों, लेकिन 2027 में बीजेपी फिर से अपनी ताकत को मिलाकर विपक्षी दलों को परास्त करेगी। बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा सबसे ऊपर होते हैं। वो सरकार से बड़े हैं। वो बड़े थे और बड़े ही रहेंगे।

अटकलों का बाजार गर्म

अब इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है। अब माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी में जल्द ही एक बार फिर बदलाव हो सकता है। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि संगठनात्मक स्तर पर क्या बदलाव किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)