Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदलित युवती का शव मिलने पर गरमायी यूपी की सियासत, भाजपा-बसपा ने...

दलित युवती का शव मिलने पर गरमायी यूपी की सियासत, भाजपा-बसपा ने सपा पर किया हमला

लखनऊः राजधानी से सटे उन्नाव जिले में समाजवादी पार्टी के नेता के खेत में दलित युवती का शव मिलने पर सियासत गर्मा गयी है। सत्ताधारी दल से लेकर बहुजन समाज पार्टी तक ने सपा पर हमला बोला है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुखद व गंभीर मामला। वहीं भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की वजह से ऐसी घटना हुई।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को ट्वीट कर अखिलेश यादव से कहा कि सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद हुआ है। जब बेटी की मां आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनी और सपा नेता को संरक्षण दिया। सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे? इसके आगे केशव प्रसाद मौर्य लिखते हैं कि जांचकर दोषी को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन मामले में गहराता जा रहा संकट, यूएन में भिड़े रूस-अमेरिका के राजनयिक

वहीं बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें