प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

22 जिलों में हुक्का-बारों व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ यूपी पुलिस का सघन अभियान

लखनऊ : सूबे में बड़ी संख्या में अवैध रूप से नशे का कारोबार फल फूल रहा है। यूपी पुलिस ने प्रदेश के 18 जिलों और चार कमिश्नरेट में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दबिश का अभियान चलाया, जिसमें करीब 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद किया गया। यूपी सरकार अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टोरेंलस की नीति अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में यूपी पुलिस ड्रग तस्करी के पूर्ण उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है। यूपी पुलिस की जानकारी में आया कि कई जिलों में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। हुक्का बारों में युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। रेस्टोरेंट के नाम लाइसेंस लेकर अवैध कारोबार करने वाले हुक्का बार का संचालन कर रहे हैं। इसके चलते हुक्का बारों में युवाओं का जीवन अंधकार में जा रहा है।

ये भी पढ़ें..सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त...

इसी कड़ी में 21 अगस्त को यूपी पुलिस द्वारा हुक्का बारों व एवं अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध एक अभियान चलाया गया। यूपी पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ चले इस अभियान में कुल 18 जिले और चार कमिश्नरेट को शामिल किया गया। यूपी के एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर प्रषांत कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 342 हुक्का बारों के अलावा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के 4,338 ठिकानों पर चेंकिंग व दबिश की कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया। कुमार ने बताया कि इस दबिश में विभिन्न मादक पदार्थों के अलावा अन्य अवांछनीय सामग्री बराबद की गई। मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के तहत 702 मुकदमे दर्ज कर 785 अभियुक्तों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत 5,58,49,385 रूपये बताया है। इस बाबत एडीजी, लाॅ एण्ड आर्डर, प्रशांत कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थ समाज को खोखला ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। यूपी सरकार के निर्देश पर पुलिस ड्रग्स तस्करी के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए व्यापाक प्रयास कर रही है।

इन जिलों में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया -

आगरा, बरेली, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, इटावा, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और नोएडा में संचालित अवैध हुक्का बारों व मादक पदार्थों के तस्करों के ठिकाने में दबिश देकर भारी मात्रा में नषीला पदार्थ बरामद किया गया।
हुक्का बारों व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में हुक्का मय फ्लेवर, हुक्का पाइप, अवैध तम्बाकू, चिलम, हुक्का के पैकेट, इलेक्ट्रिक स्पार्क गन, नाइट क्वीन, अवैध देसी व विदेषी शराब, बीयर, नशीली पाउडर, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, डाइजापाम, एल्प्राजोरम, डोडा अफीम आदि भारी मात्रा में बरामद हुआ।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)