लखनऊः नए साल के अवसर पर जन सुरक्षार्थ एवं जन जागरूकता हेतु यूपी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चलाया गया। इस अभियान के जरिए यूपी पुलिस ने जनता को आकर्षक एवं क्रिएटिव स्लोगन के जरिए सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील की गई।
इस अभियान के तहत शराब का सेवन कर वाहन चालाने वालों को सतर्क किया गया। इस अभियान के तहत कई क्रिएटिव तरीके से नए साल के अवसर पर शराब का सेवन कर गाड़ी न चलाने की अपील की गई। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा को लेकर भी जागरूक भी किया गया। इसी अभियान के तहत किए ट्वीट में नए साल की बधाई भी जनता को दी गई।
इसके अलावा वाहन चलाते समय स्टंट न करने की हिदायत, दुपहिया वाहन में ट्रिपलिंग किए जाने पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाए जाने सम्बंधी जागरूकता भरे ट्वीट “सीटबेल्टसेवलाइफ” हैशटैग के साथ क्रिएटिव वीडियो क्लिप बनाकर पोस्ट किए गए। यूपी पुलिस की नए साल पर की गई पोस्ट को आम जनता से खूब प्रशंसा मिली तथा हजारों लोगों ने देखा, लाइक किया और रिट्वीट भी खूब किया गया। इस अभियान के तहत यूपी पुलिस ने जो ट्वीट किए, उनको एक लाख 75 हजार से ज्यादा अधिक लोगों ने देखा तो 2,255 लोगों द्वारा रिट्वीट भी किया गया। 3,830 से अधिक लोगों ने यूपी पुलिस के ट्वीट को लाइक किया।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)