कैदियों को पेशी पर ले जा रही यूपी पुलिस का पलटा वाहन, एसआई गम्भीर

27

फरीदाबादः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दो कैदियों को पेशी के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट ले जा रहा एक पुलिस वाहन स्टेरिंग फेल होने की वजह से फरीदाबाद के बड़खल चौक के समीप पलट गया। इस हादसे में यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-28 पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मचारियों को बीके अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद लम्बा जाम लग गया, जिसे खुलवाले के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दो कैदियों की गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेशी थी। इन कैदियों को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस वाहन दिल्ली जा रहा था। फरीदाबाद में बड़खल चौक के समीप पुलिस वाहन अचानक स्टेरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्णबीर सिंह को ज्यादा चोटें लगी है, जबकि दो अन्य पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए हैं। वाहन में सवार दोनों कैदी सुरक्षित बताए गए है।

फरीदाबाद सेक्टर-28 पुलिस चौकी के एएसआई बलराम ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बीके भिजवा दिया है। हाईड्रा की मदद से गाड़ी को हाईवे से साइड में किया गया है और सड़क पर लगे जाम को खुलवाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)