UP, बांदा: जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 8.1 किलोग्राम अवैध हरा गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त अपने घर के अन्दर बाड़े में अवैध गांजे की खेती करता था।
छापेमारी में पकड़ा गया गांजा
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में शनिवार को थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि थाना कमासिन पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सांड़ा सानी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाड़े में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही है। सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम सांड़ा सानी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के मौके से 8.1 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है।
जेल भेजा गया आरोपी
आपको बता दें कि अवैध गांजा की खेती पुलिस के लिए भी चुनौती का सबब बनी रही है। जिसकी तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी करती रही है। वहीं शनिवार 30 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रताप सिंह उर्फ भानुप्रताप पुत्र देवराज सिंह के घर में छापेमारी की और आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने बाड़े में अवैध गांजे की खेती करता है तभी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार कान्स्टेबल अनुज यादव सहित महिला कान्स्टेबल अनामिका सिंह ने बाड़े की तलाशी ली जहां हरे गांजे की खेती हो रही थी।
यह भी पढ़ेंः-IIT BHU की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे गांजा को कटवाकर तौल की तो 8.1 किलो ग्राम गांजा निकला। जिसे बरामद कर थाने ले जाया गया। जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:- राम जी, बांदा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)