हाई स्पीड इंटरनेट से लैस होगी यूपी पुलिस, योगी सरकार ने दिए ये निर्देश

0
17

up-police

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस (up police) में इस्तेमाल होने वाले सीयूजी नंबरों के सिम को अपग्रेड करने का निर्देश दिया है। इससे पुलिसकर्मियों को हाई स्पीड मोबाइल डेटा मिलेगा और नेटवर्क फेल होने की समस्या भी दूर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गृह विभाग की बैठक में दिए गए निर्देश के बाद अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को 3जी सिम की जगह 4जी सिम देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को निर्देश दिये हैं। फर्जी सिम मिलने पर पुलिसकर्मियों से तुरंत संपर्क किया जा सकेगा। उन्हें पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा और उनकी कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, जिससे अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को सौंपा नियुक्ति पत्र

 3जी सिम के कारण क नेटवर्क में आ रही समस्या 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई विभाग ई-ऑफिस के जरिए चलाए जा रहे हैं। यूपी पुलिस (up police) के अधिकारी और कर्मचारी कई सालों से 3जी सिम से काम कर रहे हैं। अब इसमें तकनीकी दिक्कतें भी आने लगी हैं। मोबाइल टेक्नोलॉजी में बदलाव के चलते जल्द ही 5G का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। वहीं, वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे 3जी सिम के कारण कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसे इस पहल से दूर किया जा सकता है।

इसके अलावा ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को पुलिस के सीयूजी से आने वाली कॉल को प्राथमिकता देनी होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी स्थान पर कोई बड़ा आयोजन होता है और वहां आम जनता के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा होता है तो बड़ी संख्या में कॉल आने से वहां मौजूद बीटीएस जाम हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए ट्राई ने मोबाइल सेवा प्रदाताओं को पुलिस के सीयूजी सिम से की जाने वाली कॉल को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है, ताकि आपात स्थिति में आपातकालीन सेवाओं में कोई देरी न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)