Home उत्तर प्रदेश UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर झूम...

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर झूम उठे अभ्यर्थी, बांटी मिठाई

UP Police Exam Cancelled, मेरठः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने ढोल बजाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। अभ्यर्थियों ने इस फैसले को स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

पेपर लीक होने का था आरोप

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाकर अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और कहा कि परीक्षा छह महीने के भीतर फिर से निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जाएगी।

साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने भी परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें..UP Police सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा दोबारा एग्जाम

ढोल-नगाड़े बजाकर अभ्यर्थियों ने बांठी मिठाई

इस घोषणा से अभ्यर्थियों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और खुशी का इजहार किया। साथ ही ढोल-नगाड़े बजाकर और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। छात्रों ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से लाखों युवा और छात्र खुश हैं।

छात्रों ने कहा- योगी सरकार पर पूरा भरोसा

भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद युवाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले की खुलकर सराहना की। कैली गांव के विनीत त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से युवाओं का उन पर भरोसा मजबूत हुआ है। यह सरकार शुचिता और निष्पक्षता की बात करती है। पेपर लीक करने के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं, जानी के आकाश विहान ने भी परीक्षा रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की घोषणा का स्वागत किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version