हरियाणा के करनाल पहुंचा मुख्तार को लेकर लौट रहा यूपी पुलिस का काफिला

179

लखनऊः उत्तर प्रदेश का बाहुबली मुख्तार अंसारी की घर वापसी हो रही है। पंजाब जेल से यूपी पुलिस उसे बांदा लेकर लौट रही है। मुख्तार अंसारी हरियाणा के करनाल पहुंच चुका हुआ। यूपी पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी पल-पल की खबर ले रहे हैं। गृह विभाग भी इस पर नजर बनाये हुए हैं।

पंजाब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया व हेल्थ चेकअप करने के बाद मुख्तार को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यूपी पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर वापस लौट रही है। हर गतिविधियों से निपटने के लिए काफिले की निगरानी एसटीएफ कर रही है। थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। वहीं पंजाब के रोपड़ जिले से बांदा वापस आ रहे बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 15 पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंःकार्तिक आर्यन ने खरीदी 4.5 करोड़ की लग्जरी कार, कहा-मैं शायद…

2017 में भी मुख्तार को इसी बैरक में रखा गया था। यह वही बैरक है जिसमें नामी-गिरामी अपराधियों और वीआईपी अभियुक्तों को रखा जाता है। इसी बैरक को मुख्तार का ठिकाना बनाया गया है। जहां सारी सुविधाएं है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। उत्तर प्रदेश के रास्ते में पड़ने वाले सड़क मार्ग पर पुलिस की टीमें तैनात हैं।