Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथा दिन, एग्जाम सेंटरों...

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथा दिन, एग्जाम सेंटरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

UP Police Exam , लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है। चौथे दिन की पहली पाली की परीक्षाएं प्रदेश के जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही हैं। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शुरू होगी। परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए अभ्यर्थियों को तीन लेयर की चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

DGP प्रशांत कुमार ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गुरुवार को चौथे व शनिवार का अंतिम दिन की परीक्षाओं को लेकर मातहतों को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि परीक्षा पारदर्शी होनी चाहिए। जिन केंद्रों पर पुलिस परीक्षा हो रही है, वहां हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। परीक्षाएं नकल विहीन होनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ समेत अधिकांश जिलों में पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से चल रही हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने और नकल माफियाओं पर नजर रखने के लिए स्थानीय पुलिस, एसटीएफ, साइबर क्राइम टीम पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस महानिदेशक खुद कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- UP Police Constable Exam 2024: पेपर लीक की अफवाह पर बड़ा एक्शन, सपा नेता पर FIR दर्ज

UP Police Exam: तीन लेयर चेकिंग के बाद मिल रहा प्रवेश

लखनऊ में तीन लेयर में चेकिंग की जा रही है। पुरुषों और महिलाओं के हाथों पर बंधे पवित्र धागे और बेल्ट को हटा दिया गया है। शुक्रवार को परीक्षा की पहली पाली के लिए अभ्यर्थी रात में ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। इसे ध्यान में रखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

60 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। फिलहाल इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। यूपी पुलिस में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पांच अलग-अलग दिनों में निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा 5 अलग-अलग दिनों में निर्धारित की गई है। आज से पहले 3 दिन परीक्षा आयोजित की जा चुकी है, जिसमें किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। वहीं, अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से कई मुन्ना भाई पकड़े गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें