UP Police Constable Exam: ड्रोन कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स

40
up-police-constable-exam-2024

UP Police Constable Exam 2024 , लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार इस बार कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। यही वजह है कि सिर्फ परीक्षा केंद्र ही नहीं, बल्कि सड़कों पर भी नजर रखी जाएगी। इस बार परीक्षा का निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी।

UP Police Constable Exam: आलाधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक के दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए छोटे-छोटे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ, डायल-112 , रेलवे और यातायात के साथ सभी जोन के ADG, पुलिस कमिश्नर, ID, DIG, SS और SP को अपने-अपने जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी। अतिसंवेदनशील स्थानों पर नए सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। चिन्हित हॉटस्पॉट पर ड्रोन कैमरों से जांच की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एसपी, एएसपी और सीओ को परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों के अंदर भी एक सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- Sarkari Naukri: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! इस राज्य में कांस्टेबल के पदों पर निकली 5,666 वैकेंसी

UP Police Constable Exam 2024: भारी पुलिस बल रहेगा तैनात

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का बारीकी से दौरा कर रहे हैं। हर छोटी से छोटी कमियों को भी दूर किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग, परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सतर्कता के लिए आपातकालीन योजना के तहत कार्रवाई की योजना बनाई गई है।

इस बार परीक्षा से दो दिन पहले से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के अपने गृह जिले में पहुंचने तक की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र, बस-टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर राजपत्रित अधिकारी और मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप से तैनात किए गए हैं।

इनके पास होगी उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  परीक्षा केंद्र के आसपास के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों को भी यूपी-112 पीआरवी वाहनों के चार्ट में चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर पीआरवी की लगातार आवाजाही रहेगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र और कोषागार तक उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने के लिए जिला पुलिस नोडल अधिकारी और प्रेक्षक की निगरानी में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर के भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसको देखते हुए रेलवे और परिवहन निगम के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए है। 23 अगस्त से प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)