UP Police: लखनऊः कभी-कभी आपके फोन पर भी अनजानी कॉल आती है। जो बेहद मनमोहक आवाज में आपसे बातें करती हैं और बातों-बातों में आप इतना ज्यादा खो जाते हैं कि पता ही नहीं चलता कि कब उसने आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर उसे सेकेंडों में खाली कर दिया। इसी तरह के साइबर अपराध से बचाने के लिए यूपी पुलिस लोगों को जागरूक करती रहती है। एक बार फिर यूपी पुलिस ने बेहद अनोखे अंदाज में साइबर अपराधियों की वर्चुअल ‘ड्रीम गर्ल’ के बारे में लोगों को आगाह करने की कोशिश की है।
लोगों को जागरूक किया
साइबर अपराधी आपके मेहनत की कमाई पर मिनटों में हाथ साफ कर लेते हैं। साइबर अपराधी लोगों को इस तरह अपने चंगुल में फंसाते हैं कि उनकी पूरी जिंदगी की कमाई एक मिनट में लूट लेते हैं। हालाँकि, अगर यूपी पुलिस की बात करें तो विभाग लोगों को इस जाल में फंसने से सावधान करता है और अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करता है। अब यूपी पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया है और लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एक बड़ा संदेश जारी किया है।
‘Avoid the dear-ing deceit’
Don’t let virtual #DreamGirl lure you away, guard your fortune from any foul play!#CyberCrime #OnlineSafety #DreamGirl2Trailer #DreamGirl2 pic.twitter.com/FjivE33w1a
— UP POLICE (@Uppolice) July 30, 2023
ये भी पढ़ें..Uttarakhand: तेजी से बढ़ रहे Eye Flu को लेकर सरकार ने…
इस वीडियो के जरिए यूपी पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि अगर कोई बैंक में अधिकारी बनकर बात करता है और आपका नाम और अन्य डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी मांगता है तो उसे बिल्कुल भी साझा न करें। यह एक फ्रॉड हो सकता है और आपको शिकार बनाकर आपको धोखा दे सकता है। यूपी पुलिस ने इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि साइबर दुनिया की वर्चुअल ड्रीम गर्ल से सावधान रहें और वित्तीय साइबर क्राइम होने पर आप तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)