Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी STF ने PET परीक्षा में पकड़े दस मुन्नाभाई, ब्लूटूथ डिवाइस का...

यूपी STF ने PET परीक्षा में पकड़े दस मुन्नाभाई, ब्लूटूथ डिवाइस का कर रहे थे इस्तेमाल

up-stf-munnabhai-arrested

लखनऊः यूपी STF सूबे में होने वाली परीक्षाओं में बैठने वाले मुन्ना भाईयों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रही है। इसी के चलते शनिवार को यूपी एसटीएफ को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित PET (प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2023) में वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर बैठकर एवं ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह के सरगना, कक्ष निरीक्षक व साल्वर सहित कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

परीक्षा के पहले दिन पकड़े गए दस मुन्नाभाई

बता दें कि प्रदेश में पीईटी परीक्षा दो दिन शनिवार और रविवार को आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए सूबे में 35 जिलों में 1058 केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 24,744 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जहां सीसीटीवी कैमरों से लेकर तमाम उपकरणों को लगाया गया है। इन परीक्षाओं के लिए एसटीएफ ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी थी। लेकिन इन तैयारियों में भी सॉल्वरों ने सेंध लगाने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे।

ये भी पढ़ें..Tejas: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘तेजस’ का जादू, फिल्म का बुरा हाल देख कंगना ने की ये अपील

एसटीएफ ने परीक्षा की शुचिता को भंग करने वालों के अरमानों पर पानी फेर दिया और फील्ड इकाई गौतमबुद्ध नगर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्र और पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई में गौतमबुद्ध नगर, उन्नाव, बांदा, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ में छापामारी कर दस मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार होने वालों में गैंग लीडर कुण्डा निवासी दीपक कुमार पटेल (साल्वर), गैंग लीडर प्रयागराज निवासी अजय कुमार (साल्वर), उन्नाव निवासी सुजीत कुमार, बांदा निवासी पंकज कुमार मौर्या, वाराणसी निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा, कानपुर निवासी अनुराग कुमार , नोएडा निवासी रवीन्द्र सिंह, मथुरा निवासी उदयवीर सिंह, वाराणसी निवासी विनय कुमार (कक्ष निरीक्षक), प्रतापगढ़ निवासी दिलीप वर्मा को कक्ष निरीक्षकों की मदद से कानों में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते हुए दबोच लिया।

ब्लूटूथ की मदद से नकल की थी प्लानिंग

जिनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल, प्रवेश पत्र एंट्री परमिट बरामद कर 9 लिया। एसटीएफ मुन्ना भाईयों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रख पकड़े गए सॉल्वरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। और भविष्य में प्रदेश में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है।

(रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें