Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: हादसों का काला सोमवार, दुर्घटनाओं में काल के गाल में...

UP News: हादसों का काला सोमवार, दुर्घटनाओं में काल के गाल में समाए 11 लोग

accident-in-up

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सोमवार को हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। मथुरा में हुए सड़क हादसे में जहां पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं मुजफ्फरनगर में हुई दुर्घटना में तीन लोग असमय काल के गाल में समा गये। वहीं फिरोजाबाद, मेरठ और बुलंदशहर में एक-एक की मौत हो गई। हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश से लगभग 50 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर मथुरा आए थे। सोमवार को गोवर्धन सप्तकोसीय परिक्रमा कर लौट रहे थे। तभी फरह थाना क्षेत्र के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों में से तीन और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर एक बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अजय और अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज बेगराजपुर मेडिकल में चल रहा है, जिनमें विशाल, आकाश, विकास, मानिक, राजन, हैप्पी, करन और चिराग की हालत गंभीर है। खतौली क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मारी, उसमें दो डीजे और सामान रखा हुआ था। यह सामान मेरठ के लालकुर्ती निवासी अनमोल और मोदीनगर के निवाड़ी निवासी रोहित का है। दोनों डीजे और सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर खतौली के पमनावली गांव निवासी अजय और 12 से अधिक मजदूरों के साथ रूड़की जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: राजस्थान में चुनाव से पहले BJP ने किया बड़ा फेरबदल,…

वहीं, सोमवार सुबह मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापसरी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में शिवपुरम कॉलोनी निवासी ट्रक चालक विपिन की मौत हो गई। एक अन्य घटना में, फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बोलेरो कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में उपनिरीक्षक जयशंकर पांडे, कांस्टेबल सुरजीत सिंह, शुभम जयसवाल, महिला कांस्टेबल मंजूलता और चालक संतराम साहू, अपहृत लड़की और आरोपी नरेंद्र घायल हो गए।

सिरसागंज सीओ प्रवीण कुमार के मुताबिक अपहृत बच्ची की मां मीना देवी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेंद्र लड़की को भगा ले गया था. मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर मीना की तलाश की जा रही थी। एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार आधी रात को दोनों को दिल्ली से बरामद कर लिया. सोमवार को पुलिस टीम उन्हें वापस लेकर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद खुर्जा रोड पर ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें