मेरठः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चार मई को होगा। अब दूसरे चरण के सियासी तापमान को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है। पांच मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनपद में जनसभाओं में मुख्यमंत्री भाग लेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब दूसरे चरण के जिलों में दिग्गज नेताओं का रुख होने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पांच मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पांच मई को मुख्यमंत्री मेरठ मंडल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लखनऊ से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से लगभग दोपहर 12 बजे हापुड़ के रामलीला मैदान में जनसभा में भाग लेंगे। यहां से मेरठ के जिमखाना मैदान में दोपहर डेढ़ बजे में जनसभा करेंगे। मेरठ से चलकर बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में तीन बजे जनसभा में भाग लेंगे तो बुलंदशहर से गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में सवा चार बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। इन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें..मौसम की मार झेल रही फूलगोभी, पानी की कमी के चलते…
अखिलेश यादव सात मई को मेरठ में करेंगे जनसभा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात मई को मेरठ में उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे। मेरठ में महापौर उम्मीदवार सीमा प्रधान के पक्ष में अखिलेश चुनावी माहौल बनाएंगे। सपा ने राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी को निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही रालोद मुखिया जयंत चौधरी की जनसभा की भी तैयारी हो रही है।
गली-गली जाकर कर रहे चुनाव प्रचार
मेरठ में नगर निगम में बाजी जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। महापौर पद के उम्मीदवार गली-गली जाकर प्रचार कर रहे हैं। अपने दलों के पार्षद उम्मीदवारों के साथ-साथ घर-घर भी जा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया के अलावा पार्टी के दिग्गज भी अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं का द्वार खटखटा रहे हैं। सपा के प्रचार की कमान पूरी तरह से सरधना विधायक अतुल प्रधान के हाथों में हैं और वह अपनी पत्नी सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान के लिए जबरदस्त प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार नसीम कुरैशी भी बिना दिग्गजों के प्रचार में जुटे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार हशमत मलिक भी माहौल को अपने पक्ष में करने को प्रचार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार रिचा सिंह भी अपने फ्री के नारे से माहौल बदलने के प्रयास में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)