Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Nikay Chunav 2023: दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक बस्ती में हुआ...

UP Nikay Chunav 2023: दोपहर एक बजे तक सर्वाधिक बस्ती में हुआ मतदान, कानपुर के मतदाता सुस्त

up-nikay-chunav

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 30.80 फीसद मतदान हुआ है। राज्य के 38 जिलों में सुबह सात बजे से तेज धूप और गर्मी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है और वह मतदेय स्थल पहुंचकर वोट कर रहे हैं। दोपहर एक बजे तक राज्य में बस्ती जनपद में अब तक सबसे अधिक 44.14 फीसद मतदान हुआ है। कानपुरनगर अभी भी पीछे चल रहा है। कानपुर जिले में दोपहर एक बजे तक 23.51 फीसद मतदान हो पाया है।

यूपी राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अमेठी में दोपहर एक बजे तक 37.35 फीसद, अंबेडकरनगर में 37.62, अलीगढ़ में 28.89, अयोध्या में 31.41, एटा में 37.73, आजमगढ़ में 32.87, इटावा में 33.79, कन्नौज में 38.21, औरैया में 36.72, कानपुर देहात में 40.05 और कानपुर नगर में 23.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह कासगंज जनपद में दोपहर एक बजे तक 40.31, गौतमबुद्ध नगर में 34.31, चित्रकूट में 32.83, गाजियाबाद में 27.23, बदायूं में 35.58, पीलीभीत में 37.87 बुलंदशहर में 38.42, फर्रुखाबाद में 25.34 और बरेली में 30.78 फीसदी मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में सरकार ही बॉस, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद…

वहीं बलिया में 36.31, बस्ती में 44.14, शाहजहांपुर में 32.23, बागपत में 38.79, बांदा में 34.38, बाराबंकी में 36.86, मऊ में 39.43, भदोही में 34.52, मेरठ में 28.34, महोबा में 40.16, सुलतानपुर में 33.81, मिर्जापुर में 30.63, संतकबीरनगर में 32.85, सिद्धार्थ नगर में 34.59, सोनभद्र में 32.3, हमीरपुर में 37.81, हाथरस में 33.61 और हापुड़ 35.45 फीसदी मतदान हुआ है।

बुलंदशहर में फर्जी मतदान के आरोप में 100 लोग हिरासत में

जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि फर्जी मतदान करने के प्रयास में जनपद भर के 17 निकायों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तक पूरे जिले में शांतिप्रिय ढंग से मतदान हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के नौ नगरपालिका और आठ नगर पंचायत के लिए प्रातःकाल सात बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक 41.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ जिलों के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फर्जी वोटिंग करने के प्रयास में जिले भर के 17 निकायों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है और जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर निगाह बनाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें