Home उत्तर प्रदेश UP Nikay Chunav: 37 जिलों में 11 बजे तक 19.07 फीसदी हुआ...

UP Nikay Chunav: 37 जिलों में 11 बजे तक 19.07 फीसदी हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

up-nikay-chunav

लखनऊः नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण में गुरुवार को हो रहा मतदान सुबह के समय भले ही धीमा शुरु हुआ हो, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पहले दो घंटे में उत्तर प्रदेश में 37 जिलों में हो रहे मतदान में करीब 10 प्रतिशत जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं अगले दो घंटे 11 बजे तक यह आंकड़ा दोगुना हो गया। इस तरह से निकाय चुनाव में जनता अपनी शहरी व ग्रामीण सरकार को चुनने के लिए उत्साह के साथ लगातार निकल रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नौ बजे तक 37 जिलों में 9.96 प्रतिशत वोट डाले गए। अगले दो घंटे बाद 11 बजे 19.7 फीसद मताधिकार का प्रयोग मतदाताओं ने किया है। सभी मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। अगर जिले की बात की जाए तो सबसे कम नौ बजे तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मतदान हुआ। यहां पर 5.66 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि सबसे ज्यादा अमरोहा जनपद में 12.25 फीसदी मतदान कर जनता बूथों की लाइनों में लगा है। वहीं 11 बजे सबसे कम वोट 9.68 प्रयागराज में पड़े। मतदान में 11 बजे का आंकड़े में भी अमरोहा अव्वल रहा और यहां पर कुल 28.8 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..Baramulla Encounter: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, सर्च…

जिलेवार 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

अमरोहा 28.8 प्रतिशत, आगरा 20, उन्नाव 23.13, कुशीनगर 23.54, कौशाम्बी 23.34, गाजीपुर 24, गोण्डा 22.69, गोरखपुर 17, चंदौली 24.37, जालौन 18, जौनपुर 18.91, झांसी 17.9, देवरिया 23.4, प्रतापगढ़ 19.73, प्रयागराज 9.68, फतेहपुर 22.53, फिरोजाबाद 24.97, बलरामपुर 24.37, बहराइच 22.87, बिजनौर 21, मथुरा 20, महाराजगंज 22.97, मुजफ्फरनगर 22.27, मुरादाबाद 19.37, मैनपुरी 25, रामपुर 19, रायबरेली 22.86, लखनऊ 11, लखीमपुर खीरी 22.13, ललितपुर 20, वाराणसी 24.8, शामली 27.5, श्रावस्ती 28.13, संभल 21.95, सहारनपुर 28.2, सीतापुर 20.93, हरदोई 26.34 प्रतिशत मत पड़े हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version