खूंटीः जिला प्रशासन की लापरवाही से गरीबों का सपना एक बार फिर टूट गया। भूमिहीन परिवारों को आवास देने का वादा तय समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। ऐसे में सांसद को आवास आवंटन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। बात हो रही है खूंटी के जमुआदाग की, जहां निर्धारित समय बीतने के बाद भी आवासों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है।
सांसद व जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वे गुरुवार को 44 लाभुकों को आवास आवंटित करने वाले थे, लेकिन अभी तक आवास बनकर तैयार ही नहीं हुए हैं। हालांकि, आवास आवंटन कार्यक्रम की नगर पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली थी। सांसद प्रतिनिधि ने इस संबंध में जानकारी दी कि अभी तक आवास तैयार ही नहीं हुए हैं और आवंटन की तैयारी हो गई। इसलिए, अधिकारियों से बात करने के बाद सांसद अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..Baramulla Encounter: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि खूंटी के नगर पंचायत क्षेत्र के जमुआदाग में 210 भूमिहीन परिवारों से आवास देने का वादा किया गया था। कहा गया कि सितंबर तक आवास आवंटन कर दिया जाएगा। यहां बन रहे प्रधानमंत्री आवास (शहरी) किफायती आवास परियोजना का शिलान्यास सांसद अर्जुन मुंडा व पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने पिछले साल 23 फरवरी को किया था। एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक आवास निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इसके बाद भी नगर पंचायत ने 44 ग्रामीणों को आवास आवंटित करने की तैयारी कर ली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)