प्रचंड गर्मी के बीच यूपी में बिजली की मांग और आपूर्ति का बना नया रिकॉर्ड

0
65
up-electricity-supply

UP Weather Update, लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग और आपूर्ति (Power Supply) के लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार रात बिजली की मांग प्रदेश के इतिहास में सबसे ज्यादा 29,820 मेगावाट पहुंच गई, जबकि खपत भी करीब 643 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई। 31 मई को बिजली की मांग 29,727 मेगावाट पहुंच गई थी, जिसे पावर कॉरपोरेशन ने पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया था। 24 जुलाई 2023 में अधिकतम मांग 28,284 मेगावाट पहुंच गई थी, जो एक रिकॉर्ड था।

सीएम योगी का बिजली विभाग को सख्त निर्देश

हालांकि यह रिकॉर्ड 22 मई 2024 को टूट गया, जब बिजली की मांग 28,336 मेगावाट पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने लगातार पड़ रही गर्मी और बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी कार्मिक इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरी लगन और मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

ये भी पढ़ेंः-Chandrababu Naidu Oath: चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री

डॉ. गोयल ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन ने पूर्वानुमान के अनुसार बिजली की उपलब्धता के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है तथा मांग बढ़ने पर समय पर अतिरिक्त व्यवस्था भी की जा रही है। व्यवस्था की क्षमता के कारण कहीं भी रोस्टरिंग नहीं है। स्थानीय फाल्टों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें आ रही हैं। इस संदर्भ में भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी स्थानीय फाल्ट है, उसे कम से कम समय में ठीक कर आपूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाले राज्यों में यूपी अव्वल

भीषण गर्मी में बिजली की बढ़ी मांग को सफलतापूर्वक पूरा कर उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति करने का कीर्तिमान बनाया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश ने 29,500 मेगावाट सबसे ज्यादा बिजली की मांग को पूरा कर देश में कीर्तिमान बनाया था। वहीं ग्रिड इंडिया पावर सप्लाई रिपोर्ट के अनुसार 10 जून 2024 को एक बार फिर उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए देश में सबसे ज्यादा 28,889 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर पहला स्थान हासिल किया है।

10 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने 28,889 मेगावाट,गुजरात ने 24,231 मेगावाट, महाराष्ट्र ने 24,254 मेगावाट, राजस्थान ने 16,781 मेगावाट और तमिलनाडु ने 16,257 मेगावाट सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति की मांग को पूरा किया है। इस साल भी उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने पीक आवर्स में पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति का कीर्तिमान बनाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)