लखनऊः उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (up nagar nikay chunav) के पहले चरण में गुरुवार लखनऊ सहित राज्य के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान जारी है। सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है। पहले चरण में कुल 7,592 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 44,226 उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह गोरखपुर के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जबकि यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के एक बूथ पर वोट डाला। पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए तैनात प्रेक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान पर कड़ी नजर रखेंगे और वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी समय-समय पर निर्वाचन आयोग को देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashfal 04 May 2023: आज का राशिफल गुरूवार 04 मई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
10 नगर निगमों में महापौर पद के 113 उम्मीदवार
पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष के 103 पदों पर 1069, नगर परिषद सदस्य के 2740 पदों पर 14862 व नगर पंचायत अध्यक्ष के 275 पदों पर 2932 व 3645 नगर पंचायत सदस्य के लिए 19818 प्रत्याशी मैदान में हैं।
ईवीएम से डाले जा रहे वोट
नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में मतपत्रों के जरिए वोट डाला जा रहा है। इस चरण में कुल 24007643 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 12770963 पुरुष एवं 11236680 महिला मतदाता हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रथम चरण (up nagar nikay chunav) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक इस चरण में ढाई लाख से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर बनाया गया चुनाव प्रकोष्ठ एवं कंट्रोल रूम सभी जगह नजर रख रहा है। 19880 निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के अलावा भारी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवक और 86 कंपनी, दो प्लाटून अद्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।
पहले चरण में इन 37 जिलों में हो रहा मतदान
पहले चरण में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर,हरदोई, बलरामपुर, श्रावस्ती में वोट डाले जा रहे है।
ये हैं प्रथम चरण के दस नगर निगम
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन,झांसी, फिरोजाबाद,आगरा और गोरखपुर ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)