प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Weather Alert: UP में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

up-weather-update UP Weather Alert: लखनऊः जुलाई माह में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार अगस्त के दूसरे दिन राहत मिली। उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गुरूवार को सुबह से ही रूक-रूक हो रही झमाझम बारिश से गर्मी का पारा भी लुढ़क गया। अधिक सावन माह के पहले दिन ही आसमान में काले बादलों की उमड़-घुमड़ शुरू हो गयी थी और गुरूवार को सुबह से ही तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आकाशीय बिजली से भारी नुकसान और जनहानि का अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव के चलते सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना होने से सभी ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अगले चार दिन यानी 6 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ज्यादा नुकसान की आशंका जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि लखनऊ में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने सतर्क करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान पेड़ों या किसी लोहे की संरचना का आश्रय लेने से बचें। कच्चे निर्माण से दूर रहें। वहीं मौसम विभाग की ओर से गोमती क्षेत्र, हजरतगंज, ट्रांसगोमती के लिए चेतावनी जारी की गई है कि होर्डिंग, यूनीपोल, पुरानी जर्जर इमारतों के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से लोगों को सावधान रहना चाहिए। ये भी पढ़ें..Thailand: सी बीच पर नहाने गए मध्य प्रदेश के दो लोगों...

इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, आगरा, उन्नाव, कन्नौज और औरैया में भारी बारिश हो सकती है। वहीं संत रविदास नगर, चंदौली, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर के साथ ही बुंदेलखण्ड के जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, जौनपुर, ललितपुर, झांसी, बांदा और फतेहपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश से कई दिनों की गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)