Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से 3 बच्चों समेत परिवार...

UP: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मकान गिरने से 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

Lucknow-house-collapse

Lucknow House Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में बना एक मकान अचानक गिर गया। हादसे में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कालोनी में शनिवार सुबह हुआ।

मृतक आश्रित कोटे में मिली थी सतीश को नौकरी

बता दें कि आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में मृतक सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी एक बेटी और दो बेटे थे। उनकी मां रेलवे में कर्मचारी थी, जिनकी कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। सतीश चंद्र को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। इस हादसे में सतीश चंद्र (40) पत्नी सरोजनी देवी (35) दो बेटे हर्षित (13),अंश (5), एक बेटी हर्षिता (10) की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..नोएडा में 2.5 करोड़ की 10 गाड़िया बरामद, लग्जरी कारें चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि कॉलोनी में मकान ढहने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। जहां उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। इधर, हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें