उत्तर प्रदेश राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में यूपी के सभी 13 सीटें जीतने के लिए BJP ने कसी कमर

blog_image_663e0b4fa261c

UP Lok Sabha Elections 2024, लखनऊः उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। भाजपा के सामने 2019 में जीती सभी 13 सीटें बरकरार रखने की चुनौती है, जबकि विपक्ष सत्तारूढ़ दल से कम से कम कुछ सीटें छीनने के लिए संघर्ष कर रहा है। चौथे चरण में लखीमपुर खीरी, धौरहरा, शाहजहाँपुर, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, बहराइच और अकबरपुर में मतदान होना है।

2019 में सभी 13 सीटों पर खिला था कमल

साल 2019 में बीजेपी ने अवध और बुन्देलखण्ड क्षेत्र की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बार सबकी निगाहें फिर से कन्नौज पर हैं। इस सीट पर सुब्रत पाठक के खिलाफ अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में सपा लखीमपुर खीरी, इटावा, कन्नौज, बहराइच, हरदोई और उन्नाव में दूसरे स्थान पर रही। जबकि बसपा शाहजहाँपुर, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद और अकबरपुर में दूसरे स्थान पर रही। कानपुर में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही।

चौथे चरण में बीजेपी ने कानपुर और बहराइच को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा है। इस बार शाहजहांपुर में बीजेपी के अरुण कुमार सागर, एसपी की ज्योत्सना गोंड और बीएसपी के दाऊद राम वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। लखीमपुर खीरी सीट पर बीजेपी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' का सीधा मुकाबला सपा के उत्कर्ष वर्मा से है। धौरहरा में मौजूदा बीजेपी सांसद रेखा वर्मा और एसपी के आनंद भदौरिया के बीच मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ेंः-जीते जी या मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाओंगे', पीएम मोदी का विपक्ष पर करारा प्रहार

सीतापुर में जयप्रकाश का मुकाबला सपा की उषा वर्मा से 

सीतापुर में बीजेपी के राजेश वर्मा कांग्रेस के राकेश राठौड़ को चुनौती दे रहे हैं। बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के जय प्रकाश रावत का मुकाबला सपा की उषा वर्मा से होगा। यहां बसपा के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर हैं। मिश्रिख सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार रावत का मुकाबला सपा की संगीता राजवंशी से है, जबकि बसपा के उम्मीदवार बीआर अहिरवार हैं।

उन्नाव में त्रिकोणीय मुकाबला

उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज, एसपी की अन्नू टंडन और बीएसपी के अशोक पांडे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। फर्रुखाबाद में बीजेपी के मुकेश राजपूत एसपी के नवल किशोर शाक्य और बीएसपी के क्रांति पांडे को चुनौती देंगे। इटावा में बीजेपी के राम शंकर कठेरिया का मुकाबला एसपी के जीतेंद्र दोहरे और बीएसपी की सारिका बघेल से है। कन्नौज में बीजेपी के सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बीच सीधी और कांटे की टक्कर होगी। यहां बसपा प्रत्याशी इमरान हैं।

कानपुर में कांग्रेस के आलोक मिश्रा दे रहे चुनौती 

कानपुर चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी हैं और उन्हें कांग्रेस के आलोक मिश्रा चुनौती दे रहे हैं। बसपा प्रत्याशी हैं कुलदीप भदौरिया। अकबरपुर सीट पर भाजपा से मौजूदा सांसद देवेन्द्र सिंह 'भोले', सपा से राजाराम पाल और बसपा से राजेश कुमार द्विवेदी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। 

कानपुर के बाद, बहराइच एक और निर्वाचन क्षेत्र है जहां भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद को बदल दिया है। पार्टी ने मौजूदा सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के बेटे आनंद गौड़ को मैदान में उतारा है। सपा के उम्मीदवार रमेश गौतम हैं जबकि बसपा ने बिरजेश को अपना उम्मीदवार बनाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)