उत्तर प्रदेश

UP: ट्रेन के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री को लिखा खून से पत्र

UP, हमीरपुर: इचौली रेलवे स्टेशन पर चित्रकूट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए अधिवक्ता सौरभ मिश्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा। जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर अंतिम छोर पर स्थित इचौली गांव के निवासियों के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र साधन ट्रेन यात्रा ही है। यहां इस इलाके में कोई भी सरकारी गाड़ी नहीं चलती। इचौली रेलवे स्टेशन से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं, जो इस स्टेशन से आते-जाते हैं।

कोरोना महामारी में लगी थी रोक

इचौली के रास्ते कानपुर-बांदा रूट पर गरीब रथ एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, कानपुर पैसेंजर समेत आधा दर्जन ट्रेनें चलती हैं। लेकिन इचौली स्टेशन पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज है। ऐसा नहीं है कि यहां एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकती थीं। कोरोना महामारी से पहले चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव इचौली स्टेशन पर था। कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था। जो आज तक बंद है। इचौली निवासी सौरभ मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि कोरोना महामारी से उबरने के बाद जब देश में ट्रेनें सुचारू रूप से चलने लगीं तब भी लखनऊ से जबलपुर जाने वाली चित्रकोट एक्सप्रेस का ठहराव दोबारा इचौली स्टेशन पर नहीं किया गया। कई बार मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी से पत्राचार किया गया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। यह भी पढ़ेंः-ABVP ने कहा- अभ्यर्थियों के हित में है पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने का निर्णय अरविन्द शिवहरे ने बताया कि उक्त ट्रेन का ठहराव न होने से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, कस्बे के व्यापारियों, सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों व आम जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र से केवल एक ही ट्रेन है। जो क्षेत्र को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ता है। उक्त ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय एवं दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इचौली रेलवे स्टेशन से पढ़ने जाते थे। इस मौके पर महेश गुप्ता, ओमहरि साहू, डॉ. केशव नंदन पाल, अनुज कुमार, पवन पाल, ओमजी समेत दर्जनों नगरवासी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)