यूपी विधान परिषद उपचुनावः सपा उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नहीं नजर आए अखिलेश

11

sapa-candidate-up-vidhan-parishad

लखनऊः यूपी विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल ने नामांकन दाखिल किया। सपा नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नदारद रहे।

सपा ने मऊ के रहने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को प्रत्याशी बनाकर पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को साधने का प्रयास किया है। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कौशाम्बी जिले के रहने वाले और लोहिया वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष रामकरन निर्मल को एमएलसी के चुनाव मैदान में उतारा है। वह धोबी वर्ग से हैं। रामकरन निर्मल के जरिए सपा नेतृत्व ने युवाओं को पार्टी से जोड़े रखने की रणनीति अपनाई है।

ये भी पढ़ें..Monsoon 2023: झमाझम बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें कब…

उल्लेखनीय है कि यूपी विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया। संख्या बल न होने के बाद भी सपा ने इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी की रणनीति है कि भाजपा प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित न होने दिया जाए। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने पदमसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों ने आज सुबह विधानभवन पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)