उत्तर प्रदेश Featured

UP: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से पांच लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

लखीमपुर

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश में लखीमपुर जिले के पलिया में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं। वहीं सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जबकि हादसे में घायल लोगों का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें..Begusarai: रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, गोली गलने से दूल्हे के दोस्त की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक पलिया तहसील क्षेत्र के भीरा रोड पर एक एसयूपी कार सड़क किनारे पलट गया। उसमें करीब 12 लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुक्खनपुर निवासी कार सवार राजू पाल ने बताया कि वह शाहजहांपुर से टैक्सी कार में बैठा था। पलिया के आगे सड़क कटी हुई थी। इसके बाद वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया। राजू का कहना है कि उसके परिचित विनय समेत पांच लोगों की मौत हुई है। इधर, एसडीएम कार्तिकेय सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए मृतकों की पहचान शुरू कर दी है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1594900936149041152?s=20&t=Jiwu9hc45vkpJNZw9n-BoQ

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मृतक लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि लखीमपुर खीरी के भीरा रोड पर चार पहिया वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर से पलिया जा रहे वाहन में 10 यात्री सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)