Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP IPS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला,...

UP IPS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, 8 जिलों के कप्तान बदले

UP IPS Transfer: यूपी की योगी सरकार ने देर रात कई IPS अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। यूपी में जिन 17 IPS अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें नए साल पर प्रमोशन पाने वाले 14 अफसरों को तैनाती मिल गई है। हालांकि प्रमोशन पाने वाले अफसर यथावत रहेंगे।

UP IPS Transfer: प्रमोशन वाले अफसरों को मिली तैनाती

नए साल पर जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है, उनमें अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ मोहम्मद इरफान अंसारी को अब पुलिस अधीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। IPS समीर सौरभ को प्रयागराज का पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी ​​बनाया गया है। वहीं श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बनाया गया है, जबकि राजेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है। साथ ही IPS रश्मि रानी को अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

मायाराम वर्मा को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर, आईपीएस धर्मवीर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक सेनानायक छठी बटालियन पीएसी मेरठ, आईपीएस विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, अमृता मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, अजय कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता लखनऊ, अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात लखनऊ और सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार लखनऊ, दिनेश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ (चिकित्सा) बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः- UP IAS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

इन 17 IPS अफसरों का हुआ तबादला

इनके अलावा 17 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। तबादला सूची के मुताबिक संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के नए कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। एसपी सोमेन वर्मा को एसपी मिर्जापुर बनाया गया है। कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, गणेश प्रसाद साहा को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, एसपी विनोद कुमार को पुलिस अधीक्षक कन्नौज बनाया गया है जबकि अभिनंदन को पुलिस अधीक्षक बस्ती बनाया गया है।

इसके अलावा बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ, डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर, अमित कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक अमरोहा, गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही और आईपीएस व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर बनाया गया है। जबकि 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों दीपेश जुनेजा, नचिकेता झा, शलभ माथुर, डॉ. एन रविंदर, डॉ. संजीव गुप्ता का भी तबादला किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें