Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने इतने...

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने इतने IPS अफसरों का किया तबादला

UP IPS Transfer, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। योगी सरकार ने एक बार फिर तीन IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। आईपीएस ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। जबकि आईपीएस अभिषेक वर्मा को हापुड़ के एसपी पद से हटाकर वेटिंग में रखा गया है। इसके अलावा आईपीएस राजेश कुमार को गाजियाबाद कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

इससे पहले कई अफसरों का हो चुका है ट्रांसफर

बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले किए गए थे। जिन अफसरों का तबादला किया गया उनमें आईपीएस दुर्गेश कुमार, श्याम नारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, गौरव बंसल, ओमवीर सिंह और केशव चंद्र गोस्वामी शामिल हैं। इसके अलावा पांच जिलों के डीएम भी बदले गए थे। योगी सरकार ने बदायूं के डीएम मनोज कुमार, अयोध्या के डीएम नितीश कुमार का तबादला कर दिया था। नितीश कुमार की जगह चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया था। नितीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया था।

ये भी पढ़ेंः-UP Politics: यूपी में बड़े बदलाव की तैयारी में भाजपा ! केशव मौर्य के इस बयान से मची हलचल

एक दिन पहले आईएएस अफसर पर हुई थी कार्रवाई

वहीं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और एसीईओ इन्वेस्ट यूपी प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया था। इससे एक दिन पहले 16 जुलाई को सीएम योगी ने आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। देवी शरण उपाध्याय पर यह कार्रवाई अलीगढ़ में भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें