UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह को हटाकर पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह गोरखपुर के पुलिस महानिरीक्षक जे. रवींद्र गौड़ को आगरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा चंद्र प्रकाश द्वितीय को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर नई तैनाती दी गई है। प्रेम कुमार गौतम को पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज बनाया गया है।
यह पढ़ें-Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, इनके नाम शामिल
किसे कहा मिली जिम्मेदारी
सुरेश राव ए. कुलकर्णी को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरित कर पुलिस उप महानिरीक्षक, गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है। यूपी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवहरि मीना को गौतमबुद्ध नगर का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)