कानपुरः अंडमान सागर के मध्य भाग के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेष में भी देखने को मिल रहा है। तीन दिनों से आसमान में बादल छाये हुए हैं और मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि पांच दिसम्बर के बाद ही गेंहू, चना और सब्जी की बुवाई करें।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ, कानपुर और आसपास के जिलों में तीन दिनों से लगातार बादल छाए हुए हैं। इससे रात की सर्दी में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि दिन के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं है। आगामी दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होने के कारण धुंध प्रतीत हो रही है। आने वाले वक्त में यह कोहरे में भी तब्दील हो सकती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जा रही है कि खेतों में गेहूं, चना, सरसों, अलसी एवं सब्जियों बुआई पांच दिसम्बर के बाद ही करें। आगामी दिनों में बादलों के कारण आसमान पर धुंध भी छाएगी।
यह भी पढ़ें-समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
बारिश से बढ़ेगी शीतलहर
दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है। वहीं, गंगा के मैदानी इलाकों में इसकी वजह से शीत लहर आ सकती है और घना कोहरा पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसद और दोपहर की 48 फीसद दर्ज की गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)