सुल्तानपुरः सीएम योगी के सख्त आदेश के बाद भी उत्तर प्रदेश महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच यूपी के सुल्तानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह कोचिंग से लौट रही 21 वर्षीय छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। छात्रा लखनऊ से सुल्तानपुर पहुंची थी और उसे आरोपियों ने लिफ्ट के बहाने एसयूवी बैठाया और जंगल में ले जाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर डाली। वहीं होश आने पर युवती ने शोर मचाते हुई निर्वस्त्र भाग निकली।
ये भी पढ़ें..PM Modi Gujarat Visit: तीन दिन के ‘महा मिशन’ पर MP मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
वह किसी तरह होश में आने के बाद घर पहुंची और अपने माता-पिता को घटना के बारे में सूचित किया, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवती के साथ तीन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर उसे अचेत अवस्था में जयसिंहपुर क्षेत्र में उसके घर के पास छोड़ दिया। छात्रा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
तीन युवको ने किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबकि जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को लखनऊ से घर आने के लिए वह चारबाग स्टेशन से हिमगिरि एक्सप्रेस पर सवार हुई। शाम करीब 7:15 बजे सुल्तानपुर जंक्शन पहुंची। वह घर जाने के लिए सवारी का इंतार रही थी। इसी बीच एक एसयूवी उसे दिखी। उस पर दो लोग सवार थे। पीडिता ने बताया कि एसयूवी सवार एक युवक ने कहा कि वह जयसिंहपुर की ओर जा रहा है। उसे घर तक पहुंचा देगा। जिसके बाद छात्रा बैठ गई।
अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं पदारथपुर गांव के जंगल के पास पहुंचते ही एसयूवी में बैठे युवकों ने छात्रा का फोन छीनकर स्विच ऑफ कर दिया और जंगल में लेकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद होश में आने पर वह शोर मचाते हुए घर की तरफ भागी। इस दौरान उसके शरीर पर वस्त्र नहीं थे। फिलहाल छात्रा की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले में सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए सुल्तानपुर बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल के बीच तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)