Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCCC और O Level का कोर्स, सरकार इन युवाओं को फ्री में...

CCC और O Level का कोर्स, सरकार इन युवाओं को फ्री में करवा रही है, ऐसे उठाएं लाभ

UP Free CCC And O Level Course : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में पिछड़े वर्ग के छात्रों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर भविष्य की राह दिखा रही है। इसी क्रम में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए ‘ओ’ लेवल (O level) और ट्रिपल सी (CCC) कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

CCC & O Level Course: अभ्यर्थी की योग्यता

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। योजना की पात्रता के अनुसार अभ्यर्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) से मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन:- 

इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट https://backwardwelfareup.gov.in पर जाकर कम्प्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 12 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है तथा हार्ड कॉपी संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी।

पहले 5, 12 August थी अंतिम तिथि

दरअसल UP Free CCC & O Level Course के लिए पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 थी, जिसे विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए बढ़ाकर 12 अगस्त 2024 कर दिया गया है। प्रशिक्षुओं के चयन के बाद 27 अगस्त 2024 से उनका प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संशोधित समय सारिणी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल पर उपलब्ध है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के पिछड़े वर्ग के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में पारंगत होने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः-Free Mobile Yojana 2024 : सरकार सभी छात्रों को दे रही है मुफ्त स्मार्टफोन, जानें पूरी प्रक्रिया

पिछड़े वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए चलाई गई योजना

गौरतलब है कि योगी सरकार प्रदेश के पिछड़े वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इसमें उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण के साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाती है। साथ ही पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कई प्रशिक्षण योजनाएं और कार्यक्रम उपलब्ध हैं, जो उन्हें कौशल विकास और रोजगार के अवसरों में मदद करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें