spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBulandshahr : पूर्व प्रधान की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,...

Bulandshahr : पूर्व प्रधान की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी

Bulandshahr: शुक्रवार को जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे घर

ढकनंगला गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप (55) खेलिया रिवाड़ा संपर्क मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय ढोगलहसनगढ़ में पढ़ रही अपनी दो पोतियों को छोड़ने गए थे। जब पूर्व प्रधान मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी और मौके से रिवाड़ा की ओर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक के छोटे भाई धर्मवीर, पत्नी किरन देवी और दो बेटों समेत परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ शव देखकर बिलख पड़े। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद में नाबालिग से दरिंदगी के बाद फूटा गुस्सा, जमकर हुई तोड़फोड़ व आगजनी

जांच में जुटी पुलिस

पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या की सूचना मिलते ही अहमदगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इसी बीच एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ग्रामीण ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की मदद से घटना के बारे में साक्ष्य जुटाए। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के सीने और सिर पर चार गोलियों के निशान मिले हैं। उधर एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीम गठित कर दी गई है जल्द ही घटना के खालसा को लेकर एसएसपी कर रहे हैं दावा फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस द्वारा कुछ घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज अन्य ग्रामीणों से साक्ष्य जुटाए जा रहे है।

रिपोर्ट- त्रिलोक चंद्र, बुलंदशहर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें