दुनिया भर में मिलेगी यूपी फोरेंसिक इंस्टीट्यूट को पहचान, छात्रों से संवाद के दौरान बोले CM योगी

0
59

cm-yogi-adityanath

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी फोरेंसिक इंस्टीट्यूट को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के छात्रों से बातचीत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से परिचय भी प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट की स्थापना करेंगे। ख़ुशी है कि आज इसका पहला बैच 5 पाठ्यक्रमों के साथ शुरू हो रहा है। गृह विभाग के साथ-साथ संस्थान से जुड़े लोगों को इसे विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करना है। हम नए कोर्स लाएंगे। शीर्ष फॉरेंसिक संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। नॉलेज शेयरिंग की जा रही है। सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी का चयन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Atal Death Anniversary: ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी, जिन्हें विरासत में…

सीएम योगी ने कहा कि समाज में हम सुशासन, लोकतंत्र जैसे शब्द सुनते हैं। यदि लोगों को समयबद्ध तरीके से न्याय न मिले, न्याय सुलभ न हो, सस्ता न हो तो ये सारे शब्द बेकार हो जाते हैं। अगर आम जनता का विश्वास हमारी संवैधानिक संस्थाओं से हट जाए, प्रशासनिक व्यवस्था से हट जाए तो यह किसी के पक्ष में नहीं है। इस दृष्टि से हमें भी स्वयं को अपडेट करना होगा और समय के अनुरूप तैयारी करनी होगी।

सीएम योगी ने कहा कि साइबर क्राइम के सबसे ज्यादा मामले झारखंड के जामताड़ा और राष्ट्रीय राजधानी के पास मेवात में पाए गए हैं। यहां के लोगों ने अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने के बजाय नकारात्मक दिशा में ले लिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि इस क्षेत्र में नए-नए तरीके अपनाए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)