उत्तर प्रदेश Featured

यूपीः फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर नौकरी पाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

up-police लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हुसैनगंज थाने में तहरीर देकर दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन दोनों ने 2018 की भर्ती परीक्षा में फर्जी जाति प्रमाणपत्र ( fake certificates) के सहारे नौकरी हासिल की। इन्हें पोस्टिंग भी मिल गई है। क्षेत्राधिकारी सैयद मोहम्मद असगर की तहरीर के मुताबिक फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले पुलिसकर्मियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में पुलिस भर्ती परीक्षा में कानपुर नगर के चकेरी निवासी अमन कुमार और न्यू आजाद नगर निवासी अमित कुमार ने लिखित और शारीरिक परीक्षा पास की थी। अमन ने कौशाम्बी में ड्यूटी ज्वाइन की, जबकि अमित कुमार ने 37वीं वाहिनी कानपुर पीएसी में प्रशिक्षण शुरू किया। इसे लेकर नरेंद्र कुमार उर्फ ​​बाबा नाम के युवक ने भर्ती बोर्ड को शिकायती पत्र भेजा। इसमें अमित और अमन पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र ( fake certificates) के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाया गया था। मामला सामने आने के बाद जब इसकी जांच की गई तो राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने दोनों के फर्जी होने की पुष्टि की। इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर हुसैनगंज पुलिस जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)