Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, नकदी व जेवरात बरामद

UP: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, नकदी व जेवरात बरामद

Retired Soldier

 

UP, रायबरेली: जिले में रविवार को सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने हरचंदपुर से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

सीसीटीवी में कैदी हुई थी घटना

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के मोराडीह निवासी राजेश कुमार बरुवार अपने एक अन्य सहयोगी के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। दोनों मिलकर बाजारों और बैंकों के पास खड़ी बाइकों की डिक्की खोलकर उसमें रखा सामान पार कर देते थे। इलाके में हुई ऐसी कई घटनाओं में चोरी करते दो बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।

काफी दिनों से थी तलाश

पुलिस इन दोनों बदमाशों की काफी समय से तलाश कर रही थी। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और रोहनिया के हनुमानगंज पुल के पास घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। इस पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गये हैं। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-विश्व दिव्यांग दिवस पर CM Yogi ने कहा- दिव्यांगजनों के कौशल को पहचानना जरूरी

प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 2.22 लाख रुपये नकद और आभूषण बरामद किये गये हैं। रायबरेली के हरचंदपुर निवासी रवि प्रताप अपने साथी सुरेश के साथ त्रिपुला चौराहे स्थित एक मकान में रहकर दोनों को आश्रय देता था। बदमाशों की निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें