UP Elections: सपा उम्मीदवार के कार्यालय में जमकर चली शराब पार्टी, वीडियो वायरल

65

औरैयाः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दो चरण का मतदान समाप्‍त हो चुका है। जबकि तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग है, ऐसे में चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं। इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच औरैया जनपद के बिधूना से समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी के कस्बा में बने कार्यालय में देर रात्रि चल रही शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Punjab Election 2022: पंजाब में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूरी, केवल तीन फीसदी ने किया वोट

वीडियो वायरल होने के बाद अंकुर नामक युवक ने एडीजी जोन, आईजी कानपुर व जिलाधिकारी औरैया को टैग करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था “सपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर छलक रही दारू! सपा कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही दारू! कार्यालय प्रभारी दिनेश राजपूत के साथ अन्य लोग पीते नजर आए दारू! कस्बा बिधूना के बेला रोड पर स्थित गेस्ट हाउस मे बनाया कार्यालय।

वहीं ट्वीटर पर ट्वीट किए गए उक्त वीडियो को संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर ने पुलिस अधीक्षक औरैया से तत्काल इस पर गौर करने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बिधूना कोतवाल शशिभूषण मिश्रा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया हैं। जिसके बाद से कोतवाली पुलिस वीडियो के आधार पर सपा कार्यालय में हुई दारू पार्टी की जांच में जुट गई है।

500-500 रुपये के नोट बांटते वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि सपा नेताओं का यह कोई पहली करतूत नहीं है। इससे पहले दूसरे चरण के मतदान के दौरान सपा उम्मीदवार का वोटर्स को 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए वीडियों वायरल हुआ था। दरअसर दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रयागराज की हंडिया विधानसभा सीट सपा प्रत्‍याशी और विधायक हाकिल लाल बिंद अपने चुनाव कार्यालय में ही मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लोगों को 500-500 के नोट पकड़ाए जा रहे थे। हालांकि वीडियो वायरल होने से सपा प्रत्याशी व विधायक बिंद पर आचार संहिता उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)