उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

UP Elections: चौथे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत हुई वोटिंग

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे 22.62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि 22.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित प्रवृत्ति है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है। बांदा में 23.85 फीसदी, फतेहपुर में 22.49 फीसदी, हरदोई में 20.27 फीसदी, खीरी में 26.29 फीसदी, लखनऊ में 21.42 फीसदी, पीलीभीत में 27.43 फीसदी, रायबरेली में 21.41 फीसदी, सीतापुर में 21.99 फीसदी और उन्नाव में 21.27 फीसदी मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें..रूस पर लगाए जाएंगे कई प्रतिबंध, पश्चिमी देशों से मिल रही वित्तीय सहायता भी रुकेगी : बाइडन

बता दें कि चौथे चरण में मतदाता नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करेंगे। इस चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में है। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 ट्रांसजेंडर हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।

पूर्वाह्न 11 बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

पीलीभीत - 27.44 प्रतिशत

खीरी - 26.28 प्रतिशत

सीतापुर - 22.13 प्रतिशत

हरदोई - 20.13 प्रतिशत

उन्नाव - 21.36 प्रतिशत

लखनऊ - 21.41 प्रतिशत

रायबरेली - 21.42 प्रतिशत

बांदा - 23.92 प्रतिशत

फतेहपुर - 22.52 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)