Home उत्तर प्रदेश UP Elections: प्रतापगढ़ की 7 सीटों पर आधी आबादी करेंगी प्रत्याशियों के...

UP Elections: प्रतापगढ़ की 7 सीटों पर आधी आबादी करेंगी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

प्रतापगढ़ः यूपी विधानसभा में सभी दलों ने अपना-अपना समीकरण बैठना शुरू कर दिया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार मतदाताओं तक अपनी पैठ बनाने में जुट गए हैं। प्रतापगढ़ जिले की बात करें तो यहां कुल सात विधानसभा सीटें है। जिसमें कुल मतदाताओं में करीब 46 प्रतिशत संख्या महिला मतदाताओं (आधी आबादी) की है। जिले में कुल 24 लाख 43 हजार 576 मतदाता हैं, इसमें महिलाओं की संख्या 11 लाख 40 हजार 535 है। ऐसे में प्रत्याशियों की तकदीर लिखने में महिला मतदाताओं की भूमिका अहम होगी। बता दें कि प्रतापगढ़ में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा।

प्रतापगढ़ में आधी आबादी करेंगी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रतापगढ़ जिले की सात सीटों पर चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की किस्मत की बटन आधी आबादी दबाएगी। ऐसे में महिला मतदाताओं तक अपनी पैठ बनाने के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने महिला टोलियों को सक्रिय कर दिया है। अब चाहे पंचायत चुनाव हो या लोकसभा, विधानसभा चुनाव, महिलाएं भी इसमें रुचि लेने लगी हैं। वह भी आपस में यह चर्चा करती हैं कि किस प्रत्याशी की क्या काबलियत है। महिलाएं यह जानती भी है कि उनका नुमाइंदा पुरुष ही होगा, फिर भी वे मतदान को लेकर उत्साहित रहती हैं। उन्हें यह मालूम है कि यह पुरुष प्रधान समाज है और उनकी भागीदारी भी अधिक रहेगी।

सबसे ज्यादा महिला वोटर्स रानीगंज में

महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में हैं। रामपुरखास में 1,50,078 महिला मतदाता, बाबागंज में महिला मतदाताओं की संख्या 1,48,762 है, कुंडा में महिला मतदाताओं की संख्या 1,65,134, विश्वनाथगंज में 1,84,588, सदर में 1,64,269,पट्टी में 1,70,753, रानीगंज में 1,56,951 महिला मतदाता है। जिले में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 11,40,533 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version