उत्तर प्रदेश Featured

UP Elections: छठे चरण का मतदान जारी, CM योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। आज की सियासी जंग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला भी होना है। 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू है। इस चरण में 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। आज जिन जिलों में चुनाव होना है उनमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 1353 थर्ड जेंडर भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 676 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की संख्या 66 है।

ये भी पढ़ें..केन्द्र सरकार ने तेज किया ऑपरेशन गंगा, भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान

गोरखपुर शहर सीट से लड़ रहे सीएम योगी

छठे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। बलिया की बांसडीह से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी हैं। इटवा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मैदान में हैं तो उनसे मुकाबले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रत्याशी हैं। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज से चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा प्रत्याशियों में प्रमुख नाम रसड़ा से चुनाव लड़ रहे उमाशंकर सिंह मैदान में हैं।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

देवरिया की पथरदेवा सीट से कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाहीए सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंहए गोरखपुर की खजनी सीट से उद्यान राज्यमंत्री ,स्वतंत्र प्रभारद्ध श्रीराम चौहानए बलिया की फेफना सीट से खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री ,स्वतंत्र प्रभारद्ध उपेंद्र तिवारीए बलिया की बैरिया सीट से ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व गोरखपुर के चौरीचौरा विधान सभा क्षेत्र से पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा व अकबरपुर से राम अचल राजभर सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 13,936 मतदान केंद्रों के 25,326 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जाएंगे। आयोग ने 1113 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं। 76 पिंक पोलिंग बूथ भी बने हैं इनमें सभी कर्मी महिलाएं होंगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 851 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें से बूथों पर 798 कंपनीए स्ट्रांग रूम ड्यूटी के लिए 18 कंपनी लगाई गई है। करीब 45 कंपनी केंद्रीय बल कानून व्यवस्था में लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस के 6,783 इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टरए 57,550 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को लगाया गया है। चुनाव में 17 कंपनी पीएसीए 46,236 होमगार्डए 1627 पीआरडी जवान व 15,004 चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)