UP Elections 2022: राजा भैया की पार्टी ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें- किसे मिला टिकट

30

लखनऊः प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। ये उम्मीदवार प्रतापगढ़स, प्रयागराज और जालौन की 2-2 सीटों पर, गोंडा, बदायूं, बहराइच, एटा और सोनभद्र की एक-एक सीट पर उतारे गए हैं। इसके साथ ही पार्टी का 22 सूत्री सेवा संकल्प पत्र भी जारी किया गया। पार्टी के प्रधान महासचिव शैलेन्द्र सरोज ने पत्रकारों को बताया कि राज भैया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

ये रही लिस्ट-

वहीं जिले की बाबागंज सीट से विनोद सरोज, प्रयागराज की दो सीटों- सोरांव से डॉ सुधीर रॉय और फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल, जालौन के उरई से विजय चौधरी अहिरवार, गोंडा के गौरा से डॉ श्याम नारायण वर्मा, बहराइच के कैसरगंज से मोहम्मद हजरतदीन अंसारी, जालौन के माधौगढ़ से डॉ बृजेश सिंह राजावत, बदायूं के बिल्सी से शैलेन्द्र मिश्र, सोनभद्र के राबर्टगंज से वीरेंद्र मौर्य और एटा के जलेसरगंज विधानसभा क्षेत्र से धीरज धोबी को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसानों के नाम पर पार्टी का गठन हुआ और इसी कारण घोषणा पत्र में किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। हम अपनी बातों पर कटिबद्ध रहेंगे।

राजा भैया ने भाजपा प्रत्याशी को दी थी मात

बता दें कि राजा भैया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जानकी शरण को 1 लाख 3 हजार 647 वोट के अंतर से हराया था। राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 और जानकी शरण को 32 हजार 950 वोट मिले थे। यह जीत उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सबसे अधिक वोटों के अंतर से हुई जीतों में दूसरे नंबर पर थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)