उत्तर प्रदेश Featured

UP Elections: काशी में राहुल-प्रियंका ने बाबा विश्वनाथ दरबार में टेका मत्था, मांगा जीत का आशीर्वाद

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सियासी दलों के पास चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे से भी कम समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस सहित सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो और जनसभा कर अपनी पार्टी के लिए जीत का माहौल बनाने पहुंचे।

ये भी पढ़ें..IND vs SL Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, 228 के स्कोर पर गिरा पांचवा विकेट

वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में जनसभा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा शुक्रवार दोपहर बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने पहुंचे। गोदौलिया चौराहे से दोनों नेता अपने समर्थकों संग पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों को माला फूल पहना कर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया। बाबा को नमन कर गर्भ गृह में पहुंचे और सविधि दर्शन-पूजन कर बाहर निकले। राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत के लिए गोदौलिया द्वार पर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। वहीं गोदौलिया द्वार पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा।

राहुल और प्रियंका ने धाम परिसर में भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं दूसरी ओर बाहर आने पर प्रियंका गांधी ने एक महिला से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दर्शन पूजन करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। काशी को राजनीति दृष्टिकोण से सभी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यहीं से पूर्वांचल की पटकथा लिखनी है। सातवें चरण के मतदान से पहले हर कोई बाबा के दर्शन करने आ रहा है।

गौरतलब है कि सातवें चरण के मतदान से पहले हर बाबा के दर्शन के लिए नेताओं की कतार लगी है। राहुल गांधी और प्रियंका सड़क मार्ग से पिंडरा विधानसभा के फूलपुर मार्केट जाएंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले गुरुवार को भी वाराणसी में अखिलेश यादव, जेपी नड्डा और ममता बनर्जी समेत कई दिग्गजों का जुटान हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)