Home उत्तर प्रदेश UP Election: महापौर ने मतदान के दौरान फोटो खींचकर की वायरल, एफआईआर...

UP Election: महापौर ने मतदान के दौरान फोटो खींचकर की वायरल, एफआईआर दर्ज

कानपुरः उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस बीच मतदान करने पहुंची महापौर ने मतदान के दौरान गोपनीयता भंग कर फोटो खींचकर वायरल कर दिया। इस फोटो का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रदेश के 16 जनपदों की 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया जनपद में सुबह सात बजे से शुरू की गई और कानपुर की महापौर व भाजपा नेता प्रमिला पांडेय भी अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने के लिए ग्वालटोल स्थित हडसन स्कूल मतदान केंद्र पहुंची। उन्होंने वहां मतदान की गोपनीयता को भंग करते हुए फोटो लिया। फोटो लिए जाने के बाद उन्होंने उसे वायरल कर दिया। वायरल फोटो में उन्हें एक पार्टी के पक्ष में मत दिए जाते देखा जा रहा है। इस वायरल फोटो को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लिया और मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर कराए जाने के आदेश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। इस संबंध में महापौर ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। उनकी फोटो किसने खींचकर वायरल कर दी है इसकी जानकारी कर वह बताएंगी।

पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ने भी वायरल किया फोटो
महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उसके कुछ समय बाद भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष नवाब सिंह ने भी मोबाइल से ली गई मतदान केन्द्र के अंदर बूथ की फोटो पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की। वायरल फोटो में वह बूथ के अंदर ईवीएम मशीन में वोट डालते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो का भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वारा संज्ञान लेते हुए मतदान की गोपनीयता भंग किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें..UP Election: मोदी-योगी के साथ गृहमंत्री ने की मतदान की अपील, नए यूपी के निर्माण के लिए जरूर करें वोट

कानपुर में नौ बजे तक 5.83 प्रतिशत हुआ मतदान
कानपुर में 10 सीटों पर चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू की गई। धीमी ही सही लेकिन मतदान के लिए बूथों पर वोटरों की भीड़ पहुंचने लगी। कई केन्द्रों में लोगों की भीड़ कतारों में खड़ी दिखी। इस बीच पहले दो घंटे में जनपद में 10 सीटों के लिए कुल 5.89 प्रतिशत ही मतदान की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version